साथी को पिस्टल चलाने सीखने के क्रम में युवक हुआ गोली से जख्मी, मनगढ़ंत कहानी के आधार पर कराया प्राथमिकी दर्ज

 

वारिसलीगंज (नवादा): चार दिनों पूर्व अपने ही गोली से जख्मी हुए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव का युवक लालजी अभी पुलिस अभिरक्षा में इलाज़रत है, जबकि उसका साथी सूर्यकांत शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय ग्रामीण गोली लगने से जख्मी हुए लालजी के फर्द बयान पर 25 जनवरी को तीन अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध गोली मारकर जख्मी कर देने कि प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले को संदिग्ध करार देकर जख्मी के साथ रहे सूर्यकांत को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब सारी सच्चाई सामने आ गई।

 

जख्मी युवक को खुद की गोली जांघ में लगी थी, जबकि मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने कोशिश किया था। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि जख्मी का जख्म देखने से ही मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, परंतु तत्काल जख्मी के फर्द बयान पर दिनदहाड़े वारिसलीगंज दोसूत पथ पर बाइक रुकवा कर अज्ञात के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने की प्राथमिकी कराई गई थी।थानाध्यक्ष ने कहा कि जख्मी के द्वारा मनगढ़ंत कहानी पुलिस को बताई गई, जबकि सही घटना के अनुसार लालजी अपने मित्र सूर्यकांत शर्मा के साथ दुकान के पास आहार में अपने मित्र को पिस्तौल चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान गोली चल गई और लालजी के बाएं जांघ में लग गई, जिससे लालजी जख्मी हो गया था। उसके बाद दोनों युवक घबराकर पिस्टल को आहार में फेंक दिया। गिरफ्तार सूर्यकांत पुलिस के समक्ष सारी सच्चाई कबूल कर लिया है।

Leave a Comment