उदवंतनगर/भोजपुर। गोवा में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेलों में बिहार राज्य के भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव निवासी स्वर्गीय सूबेदार एवम अंतराष्ट्रीय तैराक महेंद्र चौधरी का सुपुत्र पूर्व सैनिक सह राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिशंकर चौधरी को बिहार तैराकी टीम के प्रशिक्षक के रूप में नियुक किया गया।चौधरी पूरी टीम लेकर बिहार का गौरव बढ़ाने के लिए गोआ पहुंच चुके है।
चौधरी को प्रशिक्षक नियुक्त होने पर बेलाउर गांव में खुशी की लहर सी दौड़ गई है। उक्त जानकारी भाजपा भोजपुर जिला मंत्री सह तरारी विधान सभा के प्रभारी विनय बेलाउर ने दी।