पूर्व में दिए गए आवेदनों की आवेदकों ने लिए जानकारी

 

Laehar : बरवाडीह प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की सार्थक पहल पर दूसरी बार मंगलवार को प्रखंड प्रशासन के द्वारा जनता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड के जीप सदस्य सन्तोषी शेखर , कन्हाई सिंह, बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय , बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी , सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, उप प्रमुख बिरेंद्र जयसवाल ने शिरकत की ।

 

जनता अधिकार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड वासियों के द्वारा जिला अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में आयोजित पूर्व के जनता दरबार के दौरान दिए गए आवेदनों पर अब तक हुई कार्रवाई का हिसाब देने का काम प्रखंड प्रशासन के माध्यम से किया गया। जहां काफी संख्या में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने शिरकत कर अपने शिकायतों की वर्तमान कार्यवाही की स्थिति को जाना। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने जाने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा।

 

जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अंदर खाती मायूसी की देखी गई। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की गैरमौजूदगी में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों के नए आवेदन की शिकायत लेने का काम किया गया। इस दौरान पेयजल की समस्या के साथ-साथ भूमि विवाद से जुड़े मामलों राशन पेंशन को लेकर लगभग 2 दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। वहीं कारण मौके पर प्रखंड सहायक सुषमा कुमारी,अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद, अंचल सहायक पूनम कश्यप, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिवेणी राम , शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव समेत काफी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here