President Jayant Choudhary : जयंत चौधरी ने राज्यसभा की सदस्यता के लिये नामांकन किया

लखनऊ | राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों पर द्बिवार्षिक चुनाव के लिये सोमवार को सपा रालोद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। उत्तर प्रदेश से राज्य सभा की रिक्त हो रही 11 सीटों पर 10जून को होने वाले चुनाव के लिये चौधरी ने विधान सभा में नामांकन किया। नामांकन के समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।

नामांकन के बाद चौधरी ने गठबंधन का उम्मीदवार बनाने के लिये अखिलेश के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, ”मुझ पर भरोसा कर राज्य सभा का उम्मीदवार बनाने के लिये मैं अखिलेश का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि वह संसद के उच्च सदन में उत्तर प्रदेश के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठायेंगे।

गौरतलब है कि विधान सभा में दलगत स्थिति को देखते हुए राज्य सभा की चुनाव वाली 11 सीटों में से सपा के तीन और भाजपा के सात उम्मीदवारों का जीतना तय है। सपा ने जयंत के अलावा पार्टी के पूर्व राज्य सभा सदस्य जावेद अली खान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है।

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here