Deoghar : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा कल 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शिल्पग्राम स्तिथ ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम के भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के उद्देश्य से किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैनर पोस्टर, स्टॉल आवंटित स्थल, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण, शिलान्यास/उद्घाटन, कार्यक्रम स्थल समेत अन्य विषयों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश।

 

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कल दिनांक- 15.11.2021 को स्थापना दिवस के साथ- साथ राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे हो रहे है। ऐसे में राज्य सरकार के विभिन्न उपलब्धियों से आम जनमानस को अवगत कराने के अलावा लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जा सकता है।

 

 

इस दौरान उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त डॉ ताराचंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री शैलेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा प्रशांत लायक, सहायक नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रुन्नु मिश्रा, नगर प्रबंधक श्री सुधांशु शेखर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here