भाजपा नेता रंजीत यादव ने विभिन्न दुर्गा मंदिरों का किया दौरा, अररिया लोकासभा वासियों को दिया बधाई
नरपतगंज। अररिया लाॆकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में पहुँचकर सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसी क्रम में रामघाट, नरपतगंज के आदरणीय बड़े भाई “श्री विवेका यादव जी” से मिलकर दुर्गा पूजा की बधाई दी ।कहते हैं कि इसी दिन असुरों के संहार के लिए माँ दुर्गा अवतरित हुई थी।
इस मौके पर हम संकल्प लें कि अपने अंदर की अच्छाइयों पर बुराई को हावी नहीं होने दें। माता रानी की कृपा आप सबों पर बनी रहे। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उनके साथ रहे।