Karan Deol: सनी देओल बनने जा रहे है ससुर, बेटे करण की बहू को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, तैयारिया हुई शुरू!


इंटरेनट डेस्क। शादियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में हर कोई शादी करने में लगा है। इधर बॉलीवुड में एक और शादी की खबर चल पड़ी है और वो है देओल फैमिली की। जी हां खबरों की माने तो सनी देओल के बेटे शादी करने जा रह है। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल इसकों लेकर राजी भी हो गए है।

किसके साथ हो रही है शादी
खबरों की माने तो करण देओल की शादी उनकी बचपन की दोस्त दृशा के साथ होने जा रही है। दृशा का परिवार दुबई में रहता है। बताया जा रहा है कि करण देओल और दृशा देओल बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं।

जून में होगी शादी
खबरों के अनुसार दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले महीने 16 से 18 जून तक दोनों की शादी की रस्में होगी। बता दें की शादी में कुछ खास मेहमानों को ही बुलाया जाएगा। हालांकि शादी को लेकर अभी तक देओल परिवार की और से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

pc-mensxp.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here