बरदाहा में शारदीय नवरात्री के नौवीं दिन मां सिद्धि दात्री की हुई धूमधाम से पूजा
फारबिसगंज। प्रसिद्ध कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की धरती बरदाहा में हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा पूजा महोत्सव काफी धूमधाम के साथ की जा रही है । सोमवार को शारदीय नवरात्री के नौवीं दिन मां सिद्धि दात्री की पूजा धूमधाम के साथ की गई।
इस महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए ठीलामोहन के सामाजिक कार्यकर्त्ता चंदन सिंह ने बताया कि बरदाहा का सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा महोत्सव और यहां का मेला काफी मशहूर है । मिनी सोनपुर मेले के नाम से मशहूर बरदाहा का दशहरा मेले की भव्यता देखते ही बनता है । यहां का दशहरा महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
चंदन सिंह ने कहा कि सिद्धों, गंधर्वों और देवताओं द्वारा सदा सेवा प्राप्त करने वाली मां सिद्धि दात्री सबका कल्याण करते हैं। इस मेले को सोनपुर मेले से आए सांस्कृतिक कला मंच, राम झूला, चित्रहार कार्यक्रम, मीना बाजार आदि लोगों के लिए अच्छा खासा आकर्षक बना दिया है।
दशहरा पूजा महोत्सव और मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद मंडल, समाजसेवी चमन लाल ऋषिदेव, अनिल मंडल, अनिमेश कुमार ऊर्फ गुड्डू मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य मायानंद ऋषिदेव, गोपाल मंडल, चंदन मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महानंद ऋषिदेव, श्यामानंद ऋषिदेव, अभिषेक कुमार, अनिश कुमार, मिथलेश ऋषिदेव आदि समेत तमाम ग्रामीण सक्रियता से लगे दिखे। वहीं बरदाहा मेले में सिमराहा थाना के दारोगा गोपालजी सिंह, मनीष कुमार यादव, रिकी कुमार, मिंटू कुमार आदि दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त होकर लगे थे ।