Cannes Festival : आइए देखते है टीवी एक्ट्रेस हेली शाह और हिना खान के कुछ रेड कारपेट लुक

टीवी एक्ट्रेस  किसी फिल्म स्टार से काम नहीं है।  ये बात कान फेस्टिवल में हेली शाह और हिना खान ने प्रूफ कर दी उन्होने अपनी आदाओ से सभी को अपना दिवाना बना दिया।  हेली शाह और हिना खान अपी अदाओं से दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला और ऐश्वर्या को मात देती दिखाई  दी।

दूसरी बार कान्स फिल्म में नज़र आई  टीवी एक्ट्रेस हिना खान स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में काफी हॉट लग रही थी।

वहीं हेली शाह  भी किसी से कम नज़र नहीं आई। हेली शाह रेड कारपेट पर ग्रे कलर के गाउन में दिखाई दी।

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट  पर हिना  ऑफ-शोल्डर पर्पल लाइलैक गाउन में भी दिखाई दी।  फैंस ने इस लुक को बहुत पसंद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here