Bollywood News : हॉलीवुड डेब्यू करने से पेलहा बेहद खुश नज़र आई आलिया , शेयर की कुछ फोटो

आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, है  क्यों कि उनकी लाइफ  में सब कुछ अच्छा  चल रहा है। अपने लव रणबीर कपूर से शादी करने के अलावा उनकी फिल्मे बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा काम कर रही  है और आलिया अपना  हॉलीवुड करियर भी शुरू करने जा रही है।  खैर, ऐसा लगता है कि आलिया भट्ट अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पहले से ही विदेश में हैं।  हल ही में आलिया ने कुछ नेचुरल लुक वाली फोटोज शेयर की जिसमे वह बहुत सिंपल दिख रही है।

सनशाइन आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने उनकी पोस्ट को कैप्शन दिया: “बस मुझे मेरी रोशनी  दो और मैं अपने में खुश रहूगी ।”

आलिया भट्ट  योग करती हुई

आलिया भट्ट ने इस दौरान आसान योग आसान किये ।

अर्जुन कपूर की मजाकिया के कमेंट

अर्जुन ने  रणबीर कपूर का जिक्र करते हुए कमेंट किया  : “सनशाइन मुंबई में लव रंजन के साथ शूटिंग कर रही है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here