Silliguri : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दार्जिलिंग जिला के महासचिव मंजूर खान ने कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी जोरदार तरीके से अपना उम्मीदवार देगी उम्मीदवारी को लेकर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मंथन का दौर जारी है। अगले महीने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी कर सकती है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष तईदुल इस्लाम के निर्देश पर उत्तर बंगाल के सभी सातों लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर बातचीत जारी है तथा इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दे तथा जनता के बीच में रह कर हमारी पार्टी उनकी आवाज को उठाने का काम करेगी।
वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से दूर करना ही हम लोगों का मिशन है अगर सेकुलर सोच वाली कोई पार्टी हमारे साथ आना चाहे तो उस पर विचार किया जा सकता है।
केंद्र सरकार के द्वारा रोजाना महंगाई बढ़ाई जा रही है जो अब जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती पढ़े-लिखे युवा डिग्री लेकर घर में बैठे हुए हैं , किसान परेशान है , स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है ,कोई भी केंद्र की योजना अब तक पश्चिम बंगाल में ग्रास रूट पर नहीं आई है, राज्य सरकार के साथ केंद्र की सरकार भेदभाव कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आने वाले समय में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध मार्च तथा कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने का काम करेगी तथा जन समस्या को लेकर पार्टी गंभीर है केंद्र सरकार के द्वारा देश के युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा तथा विदेशों से काला धन लाकर देश के प्रत्येक व्यक्तियों के खातों में 15/ 15 लाख रुपए देने का वादा था जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित हुए ,केंद्र सरकार ने देश की जनता को ठगने का काम किया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाकर दम लेगी।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी का आह्वान है की स्थानीय मुद्दों तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते रहना है सभी समस्याओं का निदान कराते रहना है आने वाले समय में देश की सभी सेकुलर पार्टियां एक होकर भाजपा को हराने का काम करेगा
मंजूर खान ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी का दौरा उत्तर बंगाल क्षेत्रों में होने जा रहा है रोजाना कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श तथा पार्टी को मजबूती के लिए लोगों को जोड़ा जा रहा है आने वाले समय में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ताकतवर पार्टी के रूप में रहेगी।