उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड-1 स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरहकोल में शुक्रवार को क्लास में बच्चे को पढ़ाने के बजाए एक शिक्षक खर्राटे भरते हैं। इस समय बच्चे क्लासरूम में खेलते नजर आए।  शिक्षक का नाम पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने अर्जुन कुमार बताया। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक दिन अर्जुन सर लेट आते हैं और पढ़ाते-पढ़ाते कुर्सी पर नींद खींचने लगते हैं।

 

Education News: तकनीकी शिक्षा में सुधार कहां से होगा मंत्री जी! जब कॉलेज में शिक्षक हीं नहीं है?

 

इस संबंध में प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन सर का तबीयत खराब था। इसलिए पढ़ाते-पढ़ाते सो गए होंगे। अब यक्ष प्रश्न यह है कि जब तबियत शिक्षक का ठीक नहीं था तो अवकाश क्यों नहीं लिया गया?

 

Deoghar Education News: हिंदी विद्यापीठ प्रबंध परिषद की बैठक सम्पन्न

जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का सरकारी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं लगा।

स्थानीय लोगों द्वारा ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here