जहानाबाद/संवाददाता। बुद्ध विचार मंच जहानाबाद के तत्वाधान में जहानाबाद जिले के अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल जहानाबाद में सामाजिक न्याय के सूत्रधार, दलितों पिछड़ों के मसीहा,भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 101वीं जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध विचार मंच के संरक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने किया। संचालन मंच के संयोजक अनुज प्रसाद निराला ने किया।
कार्यक्रम में मंच के सहसंयोजक सह समाजवादी चिंतक शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद व्यक्ति नहीं विचार थे । शिक्षक सत्येंद्र कुमार नेहरा ने कहा अमर शहीद जगदेव प्रसाद सही मायने में समाजवादी थे। वे शहीद होने तक शोषित, पीड़ित, दलित एवं किसान मजदूरों को भी हक अधिकार एवं उत्थान के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते हुऐ शहीद हो गए । शहीद होने के उपरांत वे भारत लेनिन कहलाये।उनका नारा था , 100 में 90 शोषित है ,90 भाग हमारा हैं।
कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन स्वागतकर्ता अनिल कुशवाहा ने किया । मौके पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुऐ जो इस प्रकार है शिवनारायण कुशवाहा ,सत्येंद्र कुमार नेहरा, राजद नेता, महेश ठाकुर ,परमहंस यादव, प्रभा देवी , डॉ इबरार , रामाशीष माली , अमित कुमार पम्मू, गौतम कुमार,उपेंद्र कुशवाहा, फुलेश्वर रजक, अधिवक्ता सुधीर कुमार, नवीन ठाकुर, अधिवक्ता , शारदानंद सिंह, राकेश कुमार अधिवक्ता राकेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह।