पटना/संवाददाता। सामाजिक एवं राजनैतिक क्रांति के अग्रदूत शहीद जगदेव प्रसाद ने बिहार की राजनीति एवं सामाजिक आंदोलन के प्रखर नेता रहे हैं वर्तमान समय में देश एवं राज्य में राजनीतिक एवं सामाजिक अराजकता फैलाई जा रही है। उसमें शहीद जगदेव प्रसाद की प्रासंगिकता बढी़ है। वे हमेशा राजनीति में सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ते रहे हैं। उनका सोच था कि जब तक देश में समतामूलक समाज की स्थापना नहीं होगी तब तक भारत जैसे विशाल देश में संपूर्ण विकास संभव नहीं है।
उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ आचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने शहीद जगदेव प्रसाद के 101वीं जयंती के अवसर पर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण रथ को रवाना करते हुए कहा- अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह को श्री कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे लोग ही शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं। शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने पर जोर दिया। और इस कार्य में प्रशंसनीय भूमिका को लेकर जमकर सराहना किया।