फतुहा। लोकजनशक्ती पार्टी (रामविलास) जिला पटना पुर्वी के प्रखंड स्तरीय संगठन समीझा वैठक खुसरूपुर प्रखंड मे जिलाध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व मे किया गया इस समीझा वैठक मे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा किए और लोगो ने अपनी बात रखी और कुछ लोगो को जिम्मेवारी दिए।
बैठक में संजय चौबे जिला महासचिव, संजय कुमार शर्मा संगठन सचिव, शिवनाथ पासवान जिला सचिव, वैजनाथ कुमार जिला संयोजक, लाल बहादुर पासवान जी को जिला महासचिव, सुरेन्द्र पासवान प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राहुल पासवान, दिनेश कुमार, निशांत, आदी मौजूद थे।