पीरपैंती। कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह के अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 10 महीने पूर्व कांडों को गंभीरता से निष्पादन करते हुए 50% मामले को 15 दिसंबर 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में अवैध शराब निर्माण, परिवहन, शराब का भंडारण, शराब की खरीद बिक्री और सेवन पर विशेष अभियान चलाकर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्र में सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। खनिज संपदा का अवैध भंडारण ,अवैध खनन, अवैध परिवहन पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में पीरपैंती थाना प्रभारी, बाराहाट थाना प्रभारी, बुद्धू चौक थाना प्रभारी, एक चारी थाना प्रभारी सहित अन्य थाना के प्रभारी उपस्थित थे।