सिमडेगा: प्रखंड के तामड़ा पंचायत में राजस्व ग्राम तभाडीह सरना मंदिर में विश्व हिंदू परिषद जिला सिमडेगा के द्वारा संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया इस साप्ताहिक संस्कार केंद्र के माध्यम से प्रत्येक रविवार को बच्चों को संस्कारिक ग्यान युक्त शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे एवं बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा गांव के बुजुर्ग एवं सरना-सनातन धर्म पर आस्था रखने वाले सजन भाई-बहन लोग भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला समिति के जिला मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा, विद्या बंधु शास्त्री, नारायण दास तथा सिमडेगा प्रखंड अध्यक्ष सरवन गोवंशी जी उपस्थिति हुए जिला संगठन मंत्री दिलीप जी के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन हुआ।
इस अवसर पर तामड़ा पंचायत से मुख्य रूप से प्रकाश गोस्वामी, धीरेंद्र यादव, महेंद्र अहिर, अरुण कुमार केसरी, रंजीत जी, अनिल कुमार दास, विकास, अमित बड़ाईक, कृष्णा केसरी, मुन्ना केसरी, मनोज साहू, लाल बाबा केलाघाघ, बैजनाथ प्रसाद, अमित ठाकुर, अवधेश केसरी, लालू केसरी, बसंत दास, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।कार्यक्रम को होते देखकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया, गांव के ग्रामीणों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का यह कार्यक्रम सराहनीय और उत्साहवर्धक है हमारे गांव में संस्कार केंद्र के माध्यम से लोग जागरूक होंगे और समाज को जागरूक करने में विश्व हिंदू परिषद का कार्य रामबाण साबित होगा।