- रोजगार, महंगाई और अर्थव्यवस्था पर कोई चर्चा नहीं कर भाजपा देश का ध्यान मंदिर- मस्जिद में भटका रही है
- भाजपा अति पिछड़ों को आरक्षण देने के विरुद्ध हैं क्योंकि आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण पर पुनर्विचार एवं समीक्षा की बात 2015 में ही कही थी
पटना l जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कुढ़नी उपचुनाव में मतदान की पूर्व संध्या पर कहा कि महागठबंधन की चट्टानी एकता, सभी नेताओं द्वारा किये गए प्रचार एवं वहां के लोगों से मिल रहे अपार समर्थन से कुढ़नी में हमारे प्रत्याशी श्री मनोज कुशवाहा की जीत को सुनिश्चित देख भाजपा के खेमे में बेचैनी और हताशा साफ दिख रही है। श्री कुशवाहा ने सुशासन एवं समावेशी विकास के लिए जीत को एक बड़े अंतर में परिवर्तित करने के लिए कुढ़नी के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की हैl
उन्होंने आगे कहा कि कुढ़नी की जनता जानती है कि यह महज एक सीट का चुनाव नहीं बल्कि भाजपा मुक्त बिहार और भाजपा मुक्त देश का स्पष्ट संकेत देने वाला चुनाव है। कुढ़नी का परिणाम 2024 और 2025 में जो होने वाला है उसकी एक झलक होगी। भाजपा के पास कोई मुद्दा है ही नहीं, उनका शीर्ष नेतृत्व जुमलेबाजी से काम चला रहा है, प्रदेश भाजपा के नेताओं की बात ही क्या करनी। उन्हें तो महागठबंधन के विरुद्ध आए दिन अनर्गल टिप्पणी मात्र करनी है और तथ्यहीन बात कर बिहार की जनता को दिग्भ्रमित करना है, क्योंकि उनके पास विकास का कोई एजेंडा है ही नहींl जबकि महागठबंधन के नेता बिहार के समावेशी विकास और सामाजिक सद्भाव के प्रति समर्पित हैं l यहाँ भाजपा की फूट डालो और राज करो की नीति चलने वाला नहीं। महागठबंधन के प्रत्याशी श्री मनोज कुशवाहा पहले भी कुढ़नी का प्रतिनिधित्व कर यहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल रह चुके हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, नगर निकाय चुनाव में भाजपा शुरू से यह षडयंत्र कर रही है कि अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ न मिले l 2015 के विधानसभा चुनाव के समय ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी ने आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार एवं समीक्षा की बात की थी l दूसरी ओर इसी वर्ष मध्यप्रदेश के ईवीसी कमीशन की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने सही माना और उस पर चुनाव भी हुआ है, फिर यहाँ क्या दिक्कत है? भाजपा जान ले कि हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अतिपिछड़ों को पंचायत और निकाय चुनाव में आरक्षण देकर तीन बार चुनाव करवाया और उनके रहते बिहार में आरक्षण लागू रहेगा ही l
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था जैसी कई गंभीर समस्याआओं से ग्रस्त है पर भाजपा का प्रयास है कि उन पर चर्चा न हो, क्योंकि इन मुद्दों का उनके पास कोई जवाब नहीं है l केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा रोज बढ़ती मंहगाई को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहाl वो रोजगार दे नहीं रहे बल्कि नौकरी को समाप्त करने में लगे हैं, रेलवे प्लेटफार्म, हवाई अड्डे और नेशनल हाईवे का निजीकरण कर रहे हैं l भाजपा देश में सिर्फ जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने में लगी है, पर लोगों का ध्यान भटकाने की भाजपा के लोगों की साजिश बिहार के लोग सफल नहीं होने देंगे, 2024 के चुनाव में इन्हें इन तमाम मुद्दों पर जवाब देना होगाl