राँची: जिला में बढ़ती ठंड को देखते हुए अंजुमन इस्लामिया राँची ग्रामीण कार्यालय अनगड़ा में समाजसेवी सह सदर मुस्तफा अंसारी द्वारा रविवार को वृद्ध और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल पाकर वृद्ध और असहाय लोग काफी खुश नजर आए। अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया गया।
अंजुमन इस्लामिया राँची ग्रामीण के समाजसेवी सह सदर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण कार्यक्रम आयोजित कर गरीब,निशाहय लोगों को कम्बल वितरण गया।