- प्रेदशभर से आएं बधाई के सन्देश, राजीव ने कहा…अपूर्व स्नेह के लिए आभार
- अल्पकाल में पार्टी में अपेक्षा से अधिक आदर और सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूँ।
देवघर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने अपने जन्मोत्सव पर एक आदर्श कार्यकर्ता का परिचय देंते हुए दर्जनो लोगो को पार्टी से जोड़ा ।मौजूद सभी नवनियुक्त सदस्यों को पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्पष्ठ नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी के लिए जी जान से जुड़ने का आग्रह किया।वही इस मौके पर लोगों ने उन्हें जन्मदिन पर केक काट कर बधाई दी।साथ ही उनकी लम्बी उम्र की कामना की ।
अपनी जन्मदिन पर लोगों से मिले अपार प्रेम बधाई और शुभकामना सन्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों को आभार जताते हुए कहा प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी परिवार के सदस्यों का प्यार पाकर में अपने आप को धन्य पा रहा हूँ।
इतने अल्पकाल मे अपेक्षा से अधिक मुझे आम आदमी परिवार से प्यार और स्नेह मिला है।छोटे का आदर और बड़ों से प्यार पाकर मैं अभीभूत हूँ। ज्ञात हो कि डॉ राजीव को सोशल मीडिया समेत कई अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रदेश भर से शुभकामनाएं सन्देश मिल रहे है। इस उन्होंने अपने मित्र बन्धुओ को आभार जताते हुए कहा कि अपूर्व स्नेह के लिए आप सबों का आभार।