फतुहा। राष्टीय युवा योजना की ओर से ग्वालियर, मध्यप्रदेश में राष्टीय एकता शिविर का आयोजन 6 से 10 नबम्बर किया गया है। जिसमे देश भर से तीन सौ युवा/युवति शामिल हो रहे है। बिहार से प्रेम यूथ फाउंडेंशन के पन्द्रह युवा/युवति का जत्था दलनायक रवि प्रकाश के नेतृत्व में शामिल है।
जिसमें काजल, रेहाना, दुर्गेश, ने मिलकर छठ पूजा की छठा बिखेर कर खूब तालियां बटोरी। शिविर में एक दूसरे के रहन सहन, संस्क्रति सभ्यता और खान पान से अवगत होंगे। वहीं बिहार का छठा पूजा, जट जटिन, जितिया का भी प्रदर्शन कलाकारों ने किया है।