नाला: नाला विधानसभा के नाला सदर प्रखण्ड अंतर्गत दलाबड़ काली मंदिर मैदान परिसर में यादव सभा का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अंतर्गत यदुवंशी समाज के प्रबुद्ध नागरिक गण हुऐ उपस्थित। इस अहम निर्णायक बैठक की अध्यक्षता खिरोद चन्द्र महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस बैठक में यदुवंशी समाज में एकता अखंडता, सामाजिक सशक्त बनाने, समाजिक स्तर पर यादव समाज के हक अधिकार एवं यदुवंशी समाज बलिदान, पराक्रम एवं सोर्य की गाथा पर प्रकाश डाला गयाlमालूम हो कि यदुवंशी समाज के इस अहम बैठक में रास महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से विधानसभा स्तरीय तीनो प्रखण्ड के यदुवंशी समाज के सम्मानित स्तजनो का महाजूटान हुआ। ताकि आगामी दिनांक- 08 नबम्बर से 10 नबम्बर तक तिन दिवसीय रास महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके इसके लिए सभी यदुवंशी समाज के प्रबुद्ध नागरिक गणो ने सामुहिक निर्णय लिया गया।
जैसे- यदुवंशी समाज के इष्ट देव प्रभु श्री कृष्ण एवं बरसाने वाली राधे का मुर्ति लगाया जाएगा, रास मंच, पुजा पंडाल को भव्य रुप देने, 151 कुमारी कन्या के साथ भव्य कलश यात्रा निकालना, सास्कृतिक कार्यक्रम, इस्टदेव को आरती करना, भजन एवं निर्णायक दिन रास महोत्सव होना है।
मौके पर वक्ताओं ने समाज सुधार एकता और मजबूती एवं रास महोत्सव कार्यक्रम को सफल संचालन पर अपना अपना विचार प्रकट किये साथ ही इस तीन दिवसीय रास महोत्सव को सफल संचालन हेतु यदुवंशी समाज के नव युवक स्यंमसेवक को दायित्व दिया गया। इस भव्य रास महोत्सव में आम नागरिक गणों का आकर सफल बनाने हेतु अपील किया गया।
मौके पर तारा प्रसन्न महतो, कृष्ण गोपाल महतो, कृष्ण लाल घोष, खिरोद चन्द्र महतो, हरे कृष्ण पाल, समर माजी, राम सिंह यादव, अशोक माझी, परितोष घोष, शान्ति गोपाल महतो, रत्नाकर माजी, निरंजन मंडल, कृष्ण कांत घोष, धरम माजी, काशीनाथ मंडल, कैलाश मंडल, निमाई घोष, चन्द्र मोहन घोष, दुलाल माजी, सपन घोष, अयन माजी, जितेन माजी, सुशील कु, निमाई चंद्र माजी, सुनील माजी, माजी, गोपाल महतो, कृष्ण चंद्र महतो, शांति मंडल, सहित तमाम यदुवंशी गण मौजूद रहे।