मोहनपुर: मोहनपुर थाना अंतर्गत दोंदिया घुठिया मोड़ चौपा मोड़ हंसडीहा रोड में फिर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक आदिवासी युवक की मौत। रसिकलाल टूडू पिता सोना लाल टूडू ग्राम घोषपुर प्रखंड मोहनपुर के रहने वाले थे जो चंपागढ़ से अपने घर आ रहे थे तभी तभी पीछे से ट्रक कंटेनर ने जोरदार धक्का मार दिया। जहां मौके पर ही मौत हो गई गरीब परिवार से आते हैं रसिकलाल टूडू मजदूरी करके अपनी परिवार को भरण-पोषण करते थे दो बच्चे हुए अपनी पत्नी को पालन पोषण करते थे। चांपा मोड़ हंसडीहा रोड में आए दिन दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है पूर्व में नवाकुरा एक ही घर के दो बच्चे को धक्का मार दिया गया था जो दोनों की मृत्यु हो गई थी।
जिनके उपरांत सड़क जाम किया गया था वही आज घुठिया मोड़ के पास पीछे से ट्रक कंटेनर ने धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया आखिर इस गरीब परिवार की देखरेख कौन करेगा सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे एवं मृत के परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की पूरी सूचना समाजसेवी श्रीकांत यादव ने थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को दिया एवं एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल भेजा गया जिसके बाद थाना प्रभारी पहुंचकर घटना की जायजा लिया एवं ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया।