देवघर: नगर निगम क्षेत्र के रोहिणी नवका एवं बड़का बाँध में रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान करने वालों का ताँता लगा रहा काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने तालाब स्थित मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।
भक्तों को पूजा से संबंधित पूजन सामग्री रोहिणी छठ व्रत सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया ।समिति के द्वारा घाट के आस पास आकर्षक विद्युतों से सजाया गया था तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया जा रहा था।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया था तथा मार्ग पर अनेकों तोरण द्वार लगाए गए थे। मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने समिति के सदस्यों से रुबरु होकर एवं घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायका लिए तथा सुरक्षा व्यवस्था को संतोष प्रद बताएं। वहीं वार्ड नम्बर तीन के निवर्तमान वार्ड पार्षद तथा भाजपा नेत्री रीता चौरासिया पति डाँ रवि चौरासिया अपने पूरे परिवार के साथ नवका बाँध तालाब पहुँचकर भगवान भाष्कर को अर्घ प्रदान किए एवं घूम घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

किसी भी व्रतधारी को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल समिति के सदस्यों द्वारा रखा गया। मौके पर पूर्वमंत्री सुरेश पासवान, भाजपा नेत्री सह भावी मेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया,समिति अध्यक्ष दुःखमोचन मालाकार सुरेश साह, रामजीवन गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, अर्जुन श्रीवास्तव, शम्भु नाथ झा, सत्य नारायण पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, मुकेश मंडल समेत काफी संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।