फतुहा। नगर परिषद के वॉड संख्या -7 में फतुहा नगर परिषद के निर्वतमान मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के पति सह प्रतिनिधि टुनटुन यादव और वार्ड पार्षद संजू देवी ने संयुक्त रूप से छठव्रतीओं के बीच पूजन समाग्री एंव छठ पूजा का प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी सुधीर कुमार यादव, वॉर्ड पार्षद जय प्रकाश यादव उर्फ चगरू जी, ज्ञान प्रकाश समेत कर्ई मौजूद थे।