नहाय -खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठव्रत शुरू, खरना आज
फतुहा। नहाय -खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठव्रत शुक्रवार से शुरू हो गया। हजारों की संख्या में छठव्रतीओं से फतुहा पुलिस अनुमंडर क्षेत्र के सबलपुर, कच्चीदरगाह, जेठूली, मौजीपुर, फतुहा शहर के मौनिया घाट,त्रिवेणी संगम घाट,मस्तानाघाट, देवंती घाट, कटहिया घाट,दरियापुर,श्री घाट रायपुरा,केवलातल,मकसूदपुर गंगा घाटों में गंगा स्नान कर नहाय -खाय किया।
इस दौरान आरडीआरएफ की टीम गंगा में पेट्रोलिंग करते देखी गयी।दूसरी ओर पटना सिटी एसडीओं मुकेश रंजन,फतुहा एसडीपीओं राजेश कुमार मांझी,बीडीओ धर्मवीर कुमार, प्रभारी सीओ पल्लवी मिश्रा, फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, नदी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने गंगा घाटों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और कहां की शनिवार से सभी घाटों पर नदी में बारकेटिंग, घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, घाटों पर मेडिकल टीम और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।वही छठ पूजा के दौरान नावों की परिचालन बंद रहेगा।