देवघर। देवघर-सारठ मुख्य सड़क स्थित कुंडा मोड़ के पास ओकाया कंपनी का इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम की शुरुआत धनतेरस के मौके पर किया गया। इसका उद्घाटन देवघर विधायक नारायण दास ने फीता काटकर किया। मौके पर कंपनी के मैनेजर भास्कर आलोक, एरिया सेल्स मैनेजर अवधेश कुमार, निदेशक भोला नाथ मंडल, बबलू सहित कई लोग मौजूद थे।
बात करने के दौरान कंपनी के संचालक ने बताया कि ओकाया प्रतिष्ठित कंपनी है और इलेक्ट्रिक का जमाना है। इसलिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले स्कूटी को लॉन्च किया है। अभी फिलहाल शोरूम में 2 मॉडल मौजूद है। जिसमें टॉप मॉडल की कीमत लगभग 125000 है।
जो एक बार चार्ज करने के बाद डेढ़ सौ किलोमीटर तक चलती है। इसकी रफ्तार अधिकतम 80 किमी है। वहीं दूसरी मॉडल की कीमत 75000 है। जो 60 से 65 की स्पीड में 90 किलोमीटर तक चलेगी।