नीतीश की सरकार न किसी को फँसाती है और न ही किसी को बचाती है
पटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर आज पलटवार करते हुए कहा की सम्राट चौधरी, याद करें कि इसी उम्र में आपने अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है। कितनी बार पार्टी बदला हैl स्वाभाविक है। आपको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज आप जिस दल में हैं, वहाँ तो सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने आज तक कभी किसी के इशारे पर काम नहीं किया और इसे आपके वर्त्तमान दल से ज्यादा कौन समझता है? आपने तो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार करते हुए स्वास्थ्य को भी राजनीति का मुद्दा बना डाला है। हमारी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को पूरा सम्मान देती है, आपकी पार्टी की तरह उनका दुरूपयोग नहीं करतीl
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीति करना शुरू से भाजपा की नीति रही है। हमारे मुख्यमंत्री जी ने तो बिहार की बागडोर संभालते ही राजनैतिक और सामाजिक आजादी देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया। दलित एवं अतिपिछडे समाज के भाइयों के साथ ही सभी वर्ग की महिलाओं को 50% आरक्षण देकर लगातार चुनाव कराया। आगे भी इनके रहते अतिपिछड़ों को आरक्षण दिए बगैर बिहार में चुनाव नहीं होगा, आपलोग चाहे जितनी साजिश कर लें।
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तभी बनाये गए डीजीपी उन्हें आज भ्रष्टाचारी नजर आ रहे हैं। सम्राट चौधरी आप आंकडा देख लें सर्वाधिक आरोपी व्यक्तियों को आपकी पार्टी चुनाव लडवाती हैl नीतीश जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार न किसी को फँसाती है और न ही किसी को बचाती है, यह पिछले सत्रह वर्षों का ट्रिक रिकार्ड हैl