रांची : अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण का बैठक शनिवार को चान्हो चौक में पूर्व प्रमुख चान्हो मोहम्मद जुल्फान अंसारी कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी मुस्तफा अंसारी पहुंचे। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण के विस्तार और मजबूती पर विशेष रूप से मंथन किया गया।
वही बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि चान्हो प्रखंड के सभी अंजुमन कमेटी को अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण में जोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा ।साथ ही प्रखण्ड क्षेत्र के सभी समुदाय के साथ मिलजुलकर आपसी भाईचारगी व सद्भाव बनाने व समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और क्षेत्र के सामाजिक शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति को बेहतर करने पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख चान्हो मोहम्मद जुल्फान अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी मुस्तफा अंसारी,
मुस्लिम फैजी, मोहसिन आलम, मुजफ्फर हुसैन, मोनाजिर हसन अंसारी, मोहम्मद ग्यास, शमीम अंसारी, सफीर उद्दीन अंसारी, शोएब आलम, मोहम्मद हुसैन, शमशेर आलम, मुखतार अंसारी आदि लोग मौजूद थे।