नाला(जामताड़ा)। घटना रविवार देर रात की है। मालूम हो कि नाला-आसनसोल मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा ब्रीज के समीप आसनसोल जा रही एक ट्रेलर एनएच40बीएफ 6331 खड़ी थी।
इसी दौरान नाला की ओर से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर काल्ला(पश्चिम बंगाल) जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सहित तीनों व्यक्ति ट्रेलर से जाकर टकरा गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं नाला पुलिस के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को नाला सीएचसी लाया गया।
इस संबंध में नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल ने बताया कि घायल सुशांत हांसदा, अरूण मारडी तथा चीना हेम्ब्रम को गंभीर चोट आई है। कहा कि तीनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।