कोलिया कन्द में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर हुई बैठक
रांची। अंजुमन कमिटी गौसुलवरा कोल्हेया कनादु मे गुलजार खान के नेतृत्व में 12 रबीउल औवल यानी दुनिया वालों के पैगम्बर हजरत मोहम्मद स0 अलैहिस्सलम की योम ए पैदाइश और अपनी हयाते जिन्दगी में दुनिया को सच्चाई अच्छाई और एकता का पैगाम दिए, और बताएं कि इस्लाम धर्म एक पवित्र धर्म है और ये किसी का बुरा नहीं चाहती है। इस्लाम धर्म मोहब्बत का पैगाम देती है जिनकी याद में हम अकीदत मंद कोल्हेया कनादु से पिठोरिया चौक तक शांति का पैगाम देते हुवे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। वही बैठक को संबोधित करते हुए गुलजार खान ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंजुमन कमेटी पूरी आन बान शान के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर वतन को अमन का पैगाम देंगे और मजहब ए इस्लाम हमें क्या सिखाता है
उसका प्रचार और प्रसार करेंगे। वही हाजी मुबारक अंसारी ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा वतन पर मर मिटने का पैगाम हमें हमारा धर्म भी देता है। इस अवसर पर पूर्व सदर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जियाउद्दीन, अंसारी मोहम्मद इलियास अंसारी, अब्दुल हलीम अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, लाला खान, आफताब आलम साहिल अंसारी, इमरान अंसारी, मन्नू खान, आलम अंसारी, आबिद अंसारी, आफताब खान, मोहम्मद मनीर अंसारी, हुसैन खान, मोहम्मद शमीम खान, इमरोज खान, हफीजुल अंसारी, निजाम खान, मुमताज खान, मन्नान खान, सहित बड़ी संख्या में अंजुमन के लोग उपस्थित थे।