फतुहा। शहर के बांकीपुर गोरख स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी गंज पर के पूजा पंडाल मे सोमवार महाअष्टमी के अवसर पर पटना साहिब के लोकप्रिय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद के पुत्र श्री आदित्य शंकर ने माता का र्दशन किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता लक्ष्मण साहु, नगर भाजयुमों अध्यक्ष अभिषेक झा एंव भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री सह नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार पूनम देवी केशरी,नगर महामंत्री श्याम किशोर,बबलू शाह समेत कर्ई मौजूद थे। वही सांसद पुत्र आदित्य शंकर कानगर परिषद के उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार पूनम देवी केशरी ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।