कुंडहित(जामताड़ा)। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिरों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों मैं भी महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उपवास रह कर माता को पुष्पांजलि अर्पित की। मान्यता के अनुसार महाअष्टमी मे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित करने से माता प्रसन्न होती है तथा परिवार पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है। घर पर समृद्धि और शांति विराजमान होती है। प्रखंड क्षेत्र में कहीं कद्दू बली तो कहीं पर बकरा बलि दे कर परंपरा निभाई गई। मुख्यालय के मंदिर प्रांगण के अलावे बेलडंगाल, खजूरी, बागडेहरी, मुड़ाबेड़िया, बुरारडीह, अम्बा, बाबूपुर, आमलादही पालाजोड़ी, गड़जोड़ी आदि जगह में पुष्पांजलि को लेकर काफी भीड़ देखी गई।