बाँका/कटोरिया। जयपुर थाना अन्तर्गत कोल्हासार पंचायत के मुरलीकेन गाँव के युवती तालको मुर्मू पिता लखन मुर्मू का शव धरवा पोखर जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव को जयपुर थाना प्रभारी ने दल बल के साथ बरामद किया हे।ये घटना को देखते हीं आस पास के सभी ग्रामीण देखने के लिए भीड़ जुट गए कि ये घटना केसे हुआ। थाना प्रभारी जानकारी हांसिल के लिए के लिए जुटा हुआ हे।तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए बाँका भेज दिया है।