कर्मियों को जनसुनवाई के बाद 28 हजार का लगाया गया जुमार्ना।
सोनारायठाड़ी। शनिवार को सोनारायठाड़ी प्रखण्ड के सभी 12 पंचायतो का प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय मनरेगा योजनाओं से संबंधित कार्यों की जनसुनवाई किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मनरेगा के लोकपाल कल्पना झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत एवं आॅडिट टीम के पंचम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामनारायन राय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जनसुनवाई में प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायतों के मनरेगा योजना से 199मामला का रिपोर्ट लिया गया। जिसमे कर्मियों से 28 हजार रु का जुमार्ना एवं 8200 रु की रिकवरी का आदेश दिया गया। साथ ही कुछ मुद्दा की पुन: जांच की अनुसंसा की गई। जिसमें संबंधित एमबी, संचिकाएं, विपत्र पुस्तिकाएं आदि समिक्षा सोशल आॅडिट टीम द्वारा किया गया।
वही लोकपाल कल्पना झा ने कहा कि सूचना पट्ट मनरेगा योजना का दर्पण है। इस लिए कार्य प्रारंभ के पहले उस स्थान पर सूचना पट्ट लगाना अनिवार्य है। वही रोजगार सेवकों, कनिय अभियंताओं को सही ढंग से कार्य करने की हिदायत दी गई।