देवघर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी देवघर शाखा की मासिक बैठक रेडक्रॉस कार्यालय में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों व गतिविधियों पर समीक्षात्मक चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत विगत मासिक बैठकों में लिए गए प्रस्ताव व पारित प्रस्तावों एवं निर्णयों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम बैठक में कोष संग्रहण हेतु शहर के 20 स्थानों को चिन्हित कर वहां डोनेशन बॉक्स लगाने हेतु सम्पर्क करने की जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्यों को दी गई व आदरणीय अध्यक्ष सह उपायुक्त महोदय के आदेश प्राप्ति के पश्चात बहुत जल्द सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्य बनाए जाएंगे। कोषाध्यक्ष राजकुमार बर्णवाल द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा की जानकारी दी गयी एवं आगे के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों को कार्यक्रम में प्रायोजक बन सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा।
रेडक्रॉस के वेबसाइट बनकर लगभग तैयार है और बहुत जल्द आम जनमानस के बीच लांचिंग की जाएगी व वाट्सअप समूह के विस्तार, के॰ वाई॰ एम॰ के माध्यम से सदस्यों का विस्तृत डाटा संग्रह आदि कार्य व सोशल मीडिया पर रेडक्रॉस की गतिविधियों के शेयरिंग पर पुन: समीक्षात्मक चर्चा हुई व पूरी टीम द्वारा इसे अगली बैठक तक अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया। अगले माह में शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में साइबर अपराध जागरूकता शिविर एवं साइबर जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी एवं इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए डीवाइन पब्लिक स्कूल, डी०ए०भी स्कूल सातर, संत फ्रांसिस स्कूल द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपनी सम्भावित तिथि की भी घोषणा कर दी गई है एवं नशा मुक्ति, प्लास्टिक फ्री पूजा हेतु बैनर के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा व बहुत जल्द रेडक्रॉस के माध्यम से पुन: लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता अभियान, आई चेक अप कैम्प आदि के आयोजन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया।
सरस कुंज में मॉड्युलर किचन निर्माण की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई एवं बताया गया कि यह कार्य अब अपने अंतिम स्थिति में है और बहुत जल्द इसे सुपुर्द कर दिया जाएगा। वार्षिक आम सभा पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से इसे 18 दिसंबर 2022 को कराने का निर्णय लिया गया। ब्लड डोनेशन आॅन व्हील्स पर चर्चा करते हुए जानकारी दिया गया कि 01 अक्टूबर को अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर ब्लड डोनेशन आॅन व्हील्स के तहत जे०एम०सी०प्रोजेक्ट्स द्वारा एक स्वैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाईस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकरिणी सदस्य मयंक राय, सुरेशानंद झा, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, अजय नारायण मिश्र, नरेन्द्र झा, राजन झा, राजीव झा, सुधांशु शेखर बर्णवाल, महेश कुमार, संजय मिश्रा, संगीता सुल्तानिया, अर्चना भगत, रीता चौरसिया की उपस्थिति रही।