पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में नित्या ने स्वर्ण और भगत ने रजत जीता।नित्या ने 32 मिनट तक चले फाइनल में इंग्लैंड की राचेल चूंग 21-14 18-21 21-7 से हराया लेकिन भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से फाइनल में 17-21 9-21 से हार गये।
नयी दिल्ली।भारत की नित्या स्रे सुमति सिवान ने रविवार को आयरलैंड के डबलिन में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के महिला एकल एसएच6 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत पुरूष एकल एसएल3 वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे।
नित्या ने 32 मिनट तक चले फाइनल में इंग्लैंड की राचेल चूंग 21-14 18-21 21-7 से हराया लेकिन भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से फाइनल में 17-21 9-21 से हार गये।
विज्ञप्ति में भगत ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं, मैंने सबकुछ करने की कोशिश लेकिन जीत नहीं सका।
इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन में भारत को बड़ी कामयाबी दिलाने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु, 2022 में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर
डेनियल बहुत अच्छा खेल रहा था। यह हार मुझे आगामी टूर्नामेंट में बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगी। ’’
चिराग बरेठा और मंदीप कौर की मिश्रित युगल जोड़ी को भी फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी केा एसएल3 एसयू5 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के लुकासा मजूर और फॉस्टिन नोएल से 14-21 18-21 से हार मिली।
2022 World #Shooting Para Sports World Cup, Munich
Day 3️⃣ Update
2️⃣ more🏅’s for 🇮🇳
🥇 medal
1. @manishnarwal02 (TOPS athlete), @AdhanaSinghraj (TOPS Athlete), #NihalSingh – P1 Men’s 10m Team SH1🥉 Medal
1. #NishaKanwar – P2 Women’s 10m SH1Well done Champs 💯 pic.twitter.com/fIZRgu9L5W
— SAI Media (@Media_SAI) July 17, 2022
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़