इंटरनेट पर रिजुता घोष देब नाम की एक लड़की देखने को मिली है।जिसका फेस दीपिका पादुकोण से बहुत ज्यादा मिलता है। जिनकी फोटोज देख कर आप भी हैरान हो जाएगे कि ये सच में दीपिका ही है । आइए देखते है उनकी कुछ फोटोज जो आपके होश उड़ा देगी।
क्या वह दीपिका पादुकोण हैं?
दीपिका पादुकोण के साथ रिजुता के इतने ज्यादा मेल खाने से दीपिका के सभी फैंस हैरान है।
दीपिका पादुकोण की जुड़वां?
कई लोगों को लगा कि वह दीपिका पादुकोण की जुड़वां हैं।
सस्ती दीपिका पादुकोण
फैंस के अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने रिजुता को ‘सस्ती दीपिका पादुकोण’ कहकर ट्रोल किया था।
एक खास एंगल से दिखती हैं दीपिका पादुकोण!
कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने देखा कि रिजुता एक निश्चित फोटो एंगल से ही दीपिका पादुकोण की तरह दिखती हैं।