किसी भी उम्र का व्यक्ति क्यों न हो उसको चॉकलेट तो पसंद ही होती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपने घर में ही बना सकते है स्वादिष्ट चॉकलेट मिल्कशेक।
आइए जाने कैसे बनाए चॉकलेट मिल्कशेक
सामग्री
- ठंडा दूध – 1 गिलास
- कुचला हुआ डार्क चॉकलेट – 40ग्राम
- कोको पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- चॉकलेट आइसक्रीम – 2 छोटे कप
- बर्फ क्यूब्स – जरूरत अनुसार
- चीनी – जरूरत अनुसार
- ड्राई फ्रुटस – जरूरत अनुसार
विधि
- एक मिक्सर में सभी सामग्री ( दूध, कुचला हुआ डार्क चॉकलेट, चॉकलेट आइस्क्रीम,चीनी और कोको पाउडर ) डालें और अच्छे से चला ले।
- ध्यान रखे तब तक चलाए जब तक उसमे झाग न बन जाए।
- एक गिलास लें और उसको मेल्ट चॉकलेट से सजा ले और 2 -3 बर्फ के टुकड़े डालें।
- इसके बाद गिलास में बना हुआ शेक डाल दे।
- डार्क चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करे।
- आपका चॉकलेट मिल्क शेक तैयार सबको सर्व करे।