जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है तो हमारी स्किन भी ढीली होने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। जिसे कम करने के लिए कुछ न कुछ नुक्से ट्राई करते रहते हैं। लेकिन स्किन वैसी रहती हैं। आज हम आपको कुछ नुक्से बताएगे जिसे आपकी स्किन का ढीली होने से रोक सकते हैं। आइये जानते वे नुक्से
स्किन की करें मालिश
आप अपनी स्किन को तेल से मसाज करे। ऐसा करने से आपकी स्किन टाइट हो जाएगी। मालिश करने से आपकी स्किन में शाइन भी आती हैं।
स्क्रब भी जरुर करें
अपने चेहरे की डलनेस और गंदगी को दूर करने के लिए स्क्रब जरूर करना चाहिए। स्क्रब करने से स्किन का ढीलापन कम होता हैं।
नींद लें भरपूर
नींद पूरी नहीं होती हैं तो आपका चेहरा थका हुआ नजर आता हैं जिससे आपकी स्किन शाइन नहीं करती हैं। इसलिए आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए जिससे आपकी स्किन ढीली न हो।