Sports News : जोकोविच विबलडन के क्वार्टर फाइनल में


विबलडन | शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने रविवार को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में गैरवरीय नीदरलैंड के टिम वैन रिथोवन को हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जोकोविच ने 13वीं बार विबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
जोकोविच की विबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है। दुनिया के 1०4वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे।

पैंतीस साल के जोकोविच ने मैच में सिर्फ 19 सहज गलतियां की और 29 विनर लगाए। लगातार चौथे और कुल सातवें विबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 10वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे। सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी। नोरी ने अमेरिका के 3०वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

विबलडन, चार जुलाई (एपी) शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने रविवार को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में गैरवरीय नीदरलैंड के टिम वैन रिथोवन को हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जोकोविच ने 13वीं बार विबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

जोकोविच की विबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है। दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे। पैंतीस साल के जोकोविच ने मैच में सिर्फ 19 सहज गलतियां की और 29 विनर लगाए। लगातार चौथे और कुल सातवें विबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 1०वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे।

सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी। नोरी ने अमेरिका के 3०वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here