मिल्टन केन्स (इंग्लैंड) : फार्मूला वन टीम रेड बुल ने आनलाइन गेमिग स्ट्रीम के दौरान नस्ली टिप्पणी करने के लिए फार्मूला वन टेस्ट और रिजर्व ड्राइवर जूरी विप्स का अनुबंध रद्द कर दिया है।
Always spreading the Red Bull love? Here’s your chance to make a difference. Tag your friends who need some Wings! pic.twitter.com/0z8HshvJzt— Red Bull (@redbull) November 17, 2016
एस्टोनिया के 21 साल के विप्स को रेड बुल ने पिछले हफ्ते उनके द्बारा इस्तेमाल भाषा की जांच लंबित रहने तक निलंबित किया था। विप्स ने इसके लिए काफी मांगी थी। रेड बुल ने ट्वीट किया, ”जूरी विप्स से जुड़ी आनलाइन घटना की जांच के बाद ओरेकल रेड बुल रेसिग ने अपने टेस्ट और रिजर्व ड्राइवर के रूप में जूरी का अनुबंध रद्द कर दिया है। ’’ ट्वीट के अनुसार, ”टीम नस्लवाद के किसी भी प्रारूप को माफ नहीं करती।’’