बॉलीवुड फिल्मकार अनीस बज्मी सुपरहिट फिल्म दीवानगी का सीक्वल बनाना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने वर्ष 2002 में फिल्म'दीवानगीबनायी थी। फिल्म दीवानगी साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन ने नेगेटिव किरदार निभाया था।
अनीस बज्मी दीवानगी का सीक्वल बनाने की प्लानिग कर रहे हैं।अनीस बज्मी ने बताया कि वह इसके इर्द-गिदएक कहानी घुमा सकते हैं, तो वह'दीवानगी 2को जरुर बनाएंगे। अनीस बज्मी इन दिनों'भूल भुलैया 2की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने 178 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।'दीवानगी' के सीक्वल के अलावा अनीस बज्मी इन दिनों'नो एंट्रीके सीक्वल की तैयारी में भी लगे हुए हैं।