मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म लाल बत्ती में काम करते नजर आयेंगे। नाना पाटेकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। नाना पाटेकर अब कमबैक कर रहे हैं। नाना जल्द ही प्रकाश झा के साथ काम करने जा रहे हैं। नाना पाटेकर, प्रकाश झा की वेब सीरीज'लाल बत्तीके साथ अभिनय के क्षेत्र में एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं।'लाल बत्तीएक सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी। नाना पाटेकर'लाल बत्तीसे पहले भी प्रकाश झा संग काम कर चुके हैं। वह प्रकाश झा की फिल्म'राजनीतिमें काम कर चुके हैं। नाना पाटेकर एक बार फिर से प्रकाश झा संग काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं।