Sports News : चेन्नइयिन एफसी ने डिफेंडर गुरमुख सिेह से करार किया


चेन्नई | इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नइयिन एफसी ने आई-लीग में राजस्थान युनाइटेड एफसी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रक्षापंक्ति के खिलाड़ी गुरमुख सिह के साथ दो साल का करार किया है। गुरमुख ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, '' जब से मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया है, आईएसएल में खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है और आज भगवान की कृपा से यह हकीकत में बदल गया है। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं चेन्नईयिन एफसी का आभारी हूं।

जालंधर में जन्मे फुटबॉल खिलाड़ी ने अपने पदार्पण सत्र में राजस्थान की टीम को 2021 में आई-लीग के दूसरे डिवीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ईस्ट बंगाल अकादमी से प्रशिक्षण लेने के बाद वह मिनर्वा अकादमी एफसी का भी हिस्सा थे लेकिन पेशेवर के तौर पर खेलने का मौका नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here