क्या आपके भी घर में मनी प्लांट है तो ये खबर आप के लिए है। वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट लगते समय आप को बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जनाते है ऐसी ही कुछ जरूरी बातें।
किसी को अपना मनी प्लांट न दें
कई लोगों के घर में मनी प्लांट बहुत ही अच्छा खिला होता है। ये आपके घर में धन को दिखता है तो वास्तु के हिसाब से अपने घर के मनी प्लांट को कभी किसी को न दें।
रात को हाथ न लगाएं
मनी प्लांट को समय-समय पर पानी देते रहना चाहिए। पर मनी प्लांट को कभी भी रात को हाथ न लगाएं और न ही उसमे पानी न डालें।
घर के बाहर न रखें मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के हिसाब से , मनी प्लांट कभी भी घर के बाहर नहीं रखना चाहिए। बताते है की मनी प्लांट पर दुसरो की नज़र पड़ने से मनी प्लांट सुख जाता है।