मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो के ‘नाच पंजाबन गाने पर डांस किया है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्मकार अमृतपाल बिद्रा के साथ ‘नाच पंजाबनके हुक स्टेप पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में विक्की सफेद रंग की टी-शर्ट और डेनिम पैंट के साथ चश्मा और टोपी पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने डांस मूव्स को फ्लॉन्ट करते हुए कमर के चारों ओर एक शर्ट भी स्टाइल में बांधी हुई है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, ”पंजाबी के तौर पर जितना कर सकता हूं। !!! मेरे भाई अमृतपाल बिद्रा के साथ नाच पंजाबन पर डांस करना पसंद है। जुगजुग जियो की टीम को हमारा प्यार और शुभकामनाएं।