भोपाल : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के धनोरा गांव में ट्रेक्टर ट्राली पलटने के कारण 05 यात्रियों की मृत्यु और कुछ के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि इस हादसे में अनमोल जिदगियों के असमय निधन की दुखद सूचना मिली है। वे ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं।
खंडवा जिले के धनोरा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 4, 2022
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। खंडवा से यूनीवार्ता के अनुसार खंडवा जिले के छनेरा थाना क्षेत्र के धनोरा गांव के पास कल देर शाम ट्रेक्टर ट्राली पलटने के कारण 5 यात्रियों की मृत्यु हो गयी और आधा दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को पड़ोसी हरदा जिले के छीपाबड़ के अस्पताल में तुरंत ले जाकर इलाज मुहैया कराया गया।