लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने इटली को हराया।अर्जेंटीना के लिये रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेस्सी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। पहला गोल मेस्सी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने 28वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा।
लंदन।लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को 3 . 0 से हराकर फाइनलिस्सिमा फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली।
सात बार के बलून डीओर विजेता मेस्सी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था।
🚨 TOR! 🚨
👉 @Argentina 🇦🇷
⚽ Ángel #DiMaría❄🆒😎
📺 = @CopaAmerica 🔙#Finalissima | #ITAARG 0:2 (45′) pic.twitter.com/H8Kb9WXv7H— 🏆 #Finalissima (@EURO2024DE) June 1, 2022
इसे भी पढ़ें: काफी दिलचस्प था French Open का मैच, नडाल और जोकोविच में से कोई नहीं मान रहा था हार; फिर हुआ कुछ ऐसा..
फाइनलिस्सिमा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैम्पियन टीम के बीच खेली जाती है।
अर्जेंटीना के लिये रिकॉर्ड 161वां मैच खेल रहे 34 वर्ष के मेस्सी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
पहला गोल मेस्सी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने 28वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा।
स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में मेस्सी ने पाउलो डायबाला को गेंद सौंपी जिन्होंने तीसरा गोल किया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़