Share Market : The rupee climbed 12 paise to 77.46 against the US dollar in early trade| business News in Hindi

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़कर 77.46 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.53 पर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 77.46 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की तेजी दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में, शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.58 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.55 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.54 प्रतिशत बढ़कर 120.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,943.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here